रोजर फेडरर ने कहा, भारत में खेलना खुशी और सौभाग्य की बात
नई दिल्ली: महान खिलाड़ी रोजर फेडरर के करोड़ों प्रशंसक अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग में इंडियन एसेस की तरफ से उनके भारतीय सरजमीं पर पहली बार खेलने को लेकर उत्सुक हैं और इस स्विस टेनिस स्टार ने भी कहा कि भारत में पहली बार खेलना उनके लिए ‘खुशी और सौभाग्य’ की बात है।17 बार ग्रैंडस्लैम जीतने वाले फेडरर पहली बार भारत में खेलेंगे। वह आईपीटीएल में इंडियन एसेस की तरफ से सिंगापुर स्लैमर्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे।फेडरर ने कहा, भारत में आना बहुत खास है। मैं दुनिया के कई स्थानों पर खेला हूं, लेकिन पहली बार किसी जगह पर खेलना बहुत खास होता है। भारत बहुत बड़ा देश है, जिसका महान इतिहास, सांस्कृतिक परंपरा रही है और आखिर में यहां खेलना वास्तव में खुशी और सौभाग्य की बात है। मैं मैच खेलने के लिए इंतजार नहीं कर सकता और दर्शकों के उत्साह को महसूस करना चाहता हूं।उन्होंने कहा, उम्मीद है कि वे मुझे देखकर, मेरी टेनिस देखकर रोमांचित होंगे। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि इस देश में टेनिस बड़ा खेल है और इसमें काफी क्षमता है। भारत ने कई बड़े खिलाड़ी पैदा किए हैं, इसलिए मेरे लिए यहां आकर दर्शकों के उत्साह को महसूस करना वास्तव में खास है।
फेडरर ने आईपीटीएल के बारे में कहा, मैं आईपीटीएल को देख रहा हूं। मैं देख रहा था कि एसेस कैसा प्रदर्शन कर रहा है। मैं स्कोर पर भी ध्यान दे रहा था। मैंने कोर्ट पर उतरने से पहले इसके प्रारूप को समझने की कोशिश की, क्योंकि कुछ नियम बदले हुए हैं और आपको उन्हें समझना जरूरी है या फिर आप नियमों के कारण हार सकते हैं। आपको सही तरह से खेलना होगा।




