राबड़ी ने साधु को भाई नहीं दुश्मन कहा
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ मोर्चा खोल चुके साधु यादव के सुर थोड़े बदले-बदले से लग रहे हैं. उन्होंने पटना में कहा कि वो चुनाव लड़ने के पहले अपने समर्थकों की राय लेंगे. इस बात से साफ है कि लालू यादव और राबड़ी के खिलाफ चुनाव लड़ने के पहले साधु यादव अपनी ताकत का अंदाजा लगा लेना चाहते हैं.
दूसरी तरफ राबड़ी देवी का कहना है कि वो अब भाई नहीं रहा बल्कि अब दुश्मन हो चुका है, आकर चुनाव लड़े और आजमा ले. साधु ने इसके जबाव में कहा कि वह राबड़ी से पाँच साल पहले राजनीति में आए हैं. वहीं साधु ने चुनाव लड़ने के पहले रायशुमारी की बात करके चुनाव नहीं लड़ने का विकल्प भी खोल रखा है.




