13 साल पुराने हिट एंड रन मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को 5 साल की सजा हुई है। बुधवार को जब सजा का एलान हुआ तो इंडस्ट्री में एक बेचैनी सी छा गई। हालांकि, बुधवार को ही हाईकोर्ट ने सलमान को दो दिन की जमानत दे दी। शाम को जब वे घर पहुंचे तो उनसे मिलने वालों की कतार लग गई और यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
रानी मुखर्जी, प्रिटी जिंटा, प्रेम चोपड़ा, रितेश सिधवानी, सोनू सूद, रमेश तौरानी, करिश्मा कपूर, सुनील शेट्टी, चंकी पांडे, बिपाशा बसु, शाइना एनसी, बाबा सिद्दीकी और संतोष शुक्ला सहित कई सेलेब्स उनसे मिलने पहुंचे।
गौरतलब है कि 2002 में सलमान की एसयूवी फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों पर चढ़ गई थी। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि चार घायल हुए थे। मुंबई की सेशन कोर्ट ने बुधवार को इसी मामले में सलमान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई है।