आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद पनपी कश्मीर हिंसा के मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा शुरू हो गई है. इस मु्द्दे पर सदन में चर्चा के लिए  चार घंटे का वक्त तय किया गया है. मंगलवार को विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी जिसे उन्होंने मान लिया था. कश्मीर में 33 दिनों से कर्फ्यू जारी है.

गुलाम नबी आजाद ने गृह मंत्री के सामने प्रस्ताव रखा था कि वह बुधवार को जीरो ऑवर स्थगित कर  कश्मीर हिंसा के मसले पर सुबह 11 बजे से चर्चा शुरू करें. आपको बता दें  मानसून सत्र में दूसरी बार कश्मीर हिंसा के मसले पर चर्चा की जाएगी.

हालांकि विपक्ष ने इस चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में मौजूद रहने की मांग भी की थी, जिस पर सरकार ने अपना पक्ष अब तक साफ नहीं किया है. विपक्ष सोमवार से कश्मीर मसले पर पीएम मोदी के बोलने की मांग कर रही है.ghulam-nabi-azad-25-1469447299