राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर युवक ने खुद को मारी गोली
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है। शुक्रवार रात यहां का सबसे व्यस्त माने जाने वाला राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में एक युवक ने रिवॉल्वर से खुद शूट कर लिया। जांच में पता लगा है कि युवक को स्टेशन पर गन ले जाने में उसकी बहन ने मदद की थी।
घटना के बाद युवक को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दाखिल किया गया। मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय शिबेश यूपी के फतेहपुर का निवासी है। शिबेश चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ और नोएडा जा रहा था।
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन ट्रेन बदलने के दौरान उसने प्लेटफॉर्म पर एक साइड खड़े होकर खुद को गोली से शूट कर लिया। वह अपने सिर पर गोली चला रहा था लेकिन निशाना चूकने से गोली उसके कंधे में जा घुसी।
इस घटना के बाद दिल्ली मेट्रो के सुरक्षा सिस्टम पर भी सवालिया निशान खड़े खड़े हो गए हैं। गोली चलने की आवाज सुनकर CISF के जवान मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी एवं घायल युवक को अस्पताल भेजा।
जानकारी से मालूम हुआ की युवक अपने पिता के इलाज के लिए दिल्ली आया हुआ था। शिबेश के पिता अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं।
सीआईएसएफ ने हादसे की जांच के बाद जारी किए अपने बयान में कहा है कि जांच में पाया गया कि शिवेश को मैट्रो स्टेशन के अंदर गन ले जाने में उसकी बहन ने मदद की थी। उसकी बहन ने रिचार्ज काउंटर की तरफ से (रिचार्ज का बहाना बनाकर) गन अपने भाई को दी थी। रिचार्ज काउंटर पर प्राईवेट गार्ड खड़ा था। शिवेश उससे पहले ही मेटल डिटेक्टर और सीआईएसएफ जवान से तलाशी करवाकर स्टेशन के अंदर दाखिल हो गया था।
इस घटना के बाद सीआईएसएफ ‘सिक्योरिटी-रिव्यू’ कर रही है–कि आगे से इस तरह की घटना ना हो पाए और इस तरह से कोई हथियार लेकर अंदर दाखिल ना हो पाए। अगर सीआईएसएफ के जवानों की सुरक्षा में चूक पाई गई तो उनके खिलाफ कारवाई की जायेगी।




