यूपीः दलितों के हाथों खाना लेने से इंकार कर रहीं गर्भवती महिलाएं और स्कूली बच्चे
दलितों पर अत्याचारों को लेकर चल रही बहस के बीच उत्तर प्रदेश से भी कुछ ऐसी खबरे आई हैं जो इस बहस को और बढ़ा देती हैं कि छुआछूत और जुल्म का ये सिलसिला कब खत्म होगा। 

जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जा रही हौसला पोषण योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को दिया जा रहा पौष्टिक भोजन लेने से उच्च जाति की महिलाओं ने यह कहकर इंकार कर दिया कि यह अछूत लोगों के हाथों से दिया जा रहा है। इसके अलावा कई स्कूलों में मिड डे मील को खाने से उच्च जाति के बच्चे इसलिए इंकार कर रहे हैं कि यह दलित जाति के रसोइया द्वारा बनाया गया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार छुआछूत के यह ज्यादातर मामले सामने आए हैं वेस्ट यूपी के जिलों से। जहां यूपी सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी ‘हौसला पोषण योजना’ जातिवाद के दंश के चलते परवान नहीं चढ़ पा रही है।
रवान नहीं चढ़ पा रही है।




