लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को मतदान  हो रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है। इस चरण में 2,60,17,128 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। पहले चरण में 839 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हो जाएगी।

– केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने डाला अपना वोट

-मथुरा के माजरा गांव में लोगों ने नहीं डाले वोट

-सुबह 11 बजे तक मुजफ्फरनगर में 27 प्रतिशत वोटिंग

 आगरा में 28 फीसदी वोटिंग की खबर

– सुबह 11 बजे तक जेवर में भी 22 प्रतिशत वोटिंग

– सुबह 11 बजे तक दादरी में 22 प्रतिशत वोटिंग

– गगन सोम पर बूथ में पिस्टल ले जाने का आरोप

– गगन सोम मेरठ के सरधना सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम के भाई हैं

– मेरठ पुलिस ने गगन सोम को हिरासत में लिया

– वहां के लोगों ने कहा विकास नहीं तो वोट नहीं

– अलीगढ़ के अतरौली विधानसभा क्षेत्र के कुछ बूथों पर मतदान वहिष्कार की खबरें

– हापुड़ में सुबह नौ बजे तक 10 फीसदी हुआ मतदान

– गाजियाबाद में सुबह नौ बजे तक 11 फीसदी हुआ मतदान

– आगरा में भी सुबह नौ बजे तक 12 फीसदी हुआ मतदान

– फिरोजाबाद में सुबह नौ बजे तक 12 फीसदी हुआ मतदान

– फिरोजाबाद में भी कुछ जगहों पर वोटिंग के वहिष्कार की खबरें हैं

– मथुरा में कुछ स्थानो पर वोटिंग के वहिष्कार की खबरें हैं

-सरधना सीट से बीजेपी उम्मीदवार संगीत सोम ने भी वोट डाला

-साहिबाबाद में बाल भारती पब्लिक स्कूल पर वोट देने पहुंचे अमर सिंह

-मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार श्रीकांत शर्मा ने वोट डाला

-बागपत के बारौत में चुनाव अधिकारी ने वोटरों को गुलाब का फूल दिया

-हापुड़ के फ्री गंज रोड के बूथ पर ईवीएम मशीन की खराबी की वजह से वोटिंग शुरू नहीं हो सकी

-मथुरा के गोवर्धन इलाके में ईवीएम मशीन की खराबी की वजह से वोटिंग शुरू नहीं हो सकी

-इस बीच कई जगहों पर ईवीएम मशीन में खराबी की भी खबर है

-मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मीकांत वाजपेई अपने परिवार के साथ सुबह-सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे

-पहले चरण की 73 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है

2012 में 15 जिलों की 73 विधानसभाओं के 61.03 फीसद मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया था। इस बार चुनाव आयोग यह आंकड़ा पार करने की उम्मीद कर रहा है।आयोग ने अपने स्तर पर इसके लिए सारे प्रयास किए हैं तो जागरूक मतदाताओं ने भी रैलियों, गोष्ठियों और मानव श्रृंखलाओं में जबरदस्त भागीदारी करके कदम दर कदम उसका साथ दिया है। इसके अलावा और भी कई कारण हैं जो रिकार्ड मतदान होने की ओर संकेत करते हैं।

पश्चिमी उप्र में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद से लगातार गर्मा रहे सियासी माहौल से भी मतदाता अछूता नहीं है।मौसम भी लोगों के अनुकूल है।वर्ष 2012 का विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च के खुशनुमा मौसम में हुए तो पहली बार राज्य के विधानसभा चुनाव में 59.40 फीसद वोटिंग हुई थी।

पहले चरण के मतदान की जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने कहा कि पहले चरण में कुल 2,60,17,128 मतदाता वोट डालेंगे। इसमें 1,42,76,128 पुरुष और 1,17,76,308 महिलाएं शामिल हैं। मतदान के लिए 14514 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण में कुल 839 प्रत्याशी हैं। इसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 77 है। मतदेय स्थलों पर 2362 डिजिटल कैमरे, 1526 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। 2,857 जगहों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है।

टी. वेंकटेश ने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए 826 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा 8011 सब इंस्पेक्टर, 4823 मुख्य आरक्षी तथा 60289 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

मतदान केंद्रों पर 124528 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान 62 जनरल ऑब्जर्वर, 19 व्यय प्रेक्षकों एवं 10 पुलिस ऑब्जर्वरों की तैनाती की गई है।

पहले चरण के तहत इन सीटों पर हो रहा है मतदान

कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (सुरक्षित), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, छपरौली, बड़ौत, बागपत, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (सुरक्षित), किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, नोएडा, दादरी, जेवर, धौलाना, हापुड़ (सुरक्षित), गढ़मुक्तेश्वर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (सुरक्षित), खैर (सुरक्षित), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास (सुरक्षित), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (सुरक्षित), हाथरस (सुरक्षित), सादाबाद, सिकंदर राऊ, एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह, टूंडला (सुरक्षित), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (सुरक्षित), कासगंज, अमनपुर, पटियाली।

पहले चरण में मतदाताओं की संख्या के लिहाज से गाजियाबाद का साहिबाबाद सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है, वहीं एटा का जलेसर सबसे छोटा क्षेत्र है। आगरा दक्षिण सीट से सबसे ज्यादा 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं हस्तिनापुर से सबसे कम छह प्रत्याशी मैदान में हैं। राज्य में 11 फरवरी से आठ मार्च के बीच सात चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में विभिन्न पार्टियों के कई छत्रपों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी।

नोएडा सीट पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका कैराना से, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा और कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर मथुरा सीट से तथा भाजपा के विवादास्पद विधायक संगीत सोम और सुरेश राणा क्रमश: सरधना और थाना भवन से चुनाव लड़ रहे हैं।