अवनीश की मां का रो रोकर बुरा हाल हैup(खीरी)उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ (खीरी) भूतनाथ मेले में एक दुकान से घड़ी चुराने के शक में पकड़े गए एक युवक के बारे में जब पता चला कि वह दलित है तो उसे पक्का ही चोर मान लिया गया। फिर तो दुकानदार और उसके साथियों ने कपड़े उतारकर युवक को इतना पीटा कि उसने वहीं दम तोड़ दिया।

बाद में पुलिस ने इस मामले में दुकानदार और उसके साथियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी दुकानदार समेत दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।