मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने मोदी सरकार के किसी विज्ञापन से जुडऩे की खबरों का खंडन किया है। ऐसी खबर थी कि अमिताभ केंद्र सरकार के लिए विज्ञापन करेंगे जिसमें सरकार की धर्मनिरपेक्ष छवि को चमकाया जाएगा।मीडिया में छाई इस खबर पर अमिताभ ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) या खुद प्रधानमंत्री ने मुझे सरकार के किसी विज्ञापन से जुडऩे के लिए नहीं कहा है। विज्ञापन करने की खबर पूरी तरह गलत है। कृपया गलती सुधारें… धन्यवाद।’दो दिन पहले खबर आई थी कि संघ परिवार के घर वापसी कार्यक्रम को लेकर चौतरफा घिरी मोदी सरकार डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है। इसके लिए पीएम ने नए साल पर एक खास योजना बनाई है। विज्ञापन में उनके मंत्री और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन प्रचार करेंगे और अल्पसंख्यकों तक अपनी बात पहुंचाएंगे। इसके लिए खुद प्रधानमंत्री ने अमिताभ से बात की है। मुहिम की शुरुआत 2 जनवरी से केरल में होगी। पोलियो उन्मूलन, स्वच्छ भारत अभियान और बाघ बचाओ जैसे सरकारी अभियानों के अमिताभ ब्रांड अंबेसडर रह चुके हैं।