मोदी को फाइल सौंपना चाहते थे शरीफ
इस्लामाबाद। भारत में आतंकवाद को हर तरह से प्रोत्साहन देने वाला पाकिस्तान उलटा आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि वह अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी को भारतीय दखल के बारे में फाइल सौंपना चाहते थे।
उन्होंने कहा है कि न्यूयार्क में हमने हाथ हिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन तो किया पर मुलाकात नहीं हो सकी। इससे फाइल हमारे पास ही रह गई।
संयुक्त राष्ट्र से लौटने के बाद पत्रकारों से उन्होंने कहा, “इस फाइल की एक प्रति संरा महासचिव बान की-मून को सौंपी है।”
पाकिस्तान पूर्व से ही भारत पर अपने घरेलू मामले में दखल देने और बलूचिस्तान में अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाता रहा है। भारत ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है।




