मुंबई: टीवी कलाकार सना अमीन शेख़ इन दिनों सीरियल ‘कृष्णदासी’ में मुख्य भूमिका में नज़र आ रही हैं. फिलहाल सना अपनी एक फेसबुक पोस्ट की वजह से चर्चा में है जिसमें उन्होंने अपने उन प्रशंसकों को जवाब दिया है जो उनसे पूछते हैं कि पैक अप के बाद भी वह सिंदूर लगाकर क्यों रखती हैं? सना ने इस पोस्ट में लिखा है कि ‘कुछ लोग हैं जो मुझसे इस बात के लिए भिड़ते हैं कि मैं पैक अप के बाद सिंदूर लगाकर क्यों रखती हूं..(वैसे यह सिंदूर तब ही हटता है जब मैं अपने बाल धोती हूं), और अगर मैं इसे अपनी मर्जी से लगाकर भी रखती हूं तो क्या मैं कम मुस्लिम हो जाती हूं…मेरी नानी और मेरी मां मंगलसूत्र पहनती थीं…जो कि एक ‘हिंदू प्रथा’ है..तो क्या ऐसा करने से हम कम मुसलमान हो जाते हैं?’

 

sana-647_012016013459