भारतीय वायुसेना का विमान रनवे से आगे निकला, मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला
मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला
भारतीयवायुसेना का AN 32 विमान मुंबई एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय रनवे को पार कर गया। इस हादसे में किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। एयरफोर्स के अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं
जानकारी के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट के रनवे संख्या 27 से उड़ान भरते समय भारतीय वायुसेना का विमान मंगलवार रात 11 बजकर 39 मिनट पर रनवे को पार कर गया। जिसके बाद से रनवे संख्या 27 को विमानों के परिचालन के लिए बंद कर दिया गया। विमान मुंबई से बंगलुरू के पास स्थित यहलांका एयरपोर्ट की उड़ान पर था।

पहले भी हो चुके हैं कई बड़े हादसे
25 अप्रैल- अंबाला कैंट के पास उड़ान भर रहे भारतीय वायुसेना के जगुआर विमान में तकनीकी खराबी के चलते पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए रिहायशी क्षेत्र से दूर खेतों में ड्रॉप टैंक गिराकर विमान को क्रैश होने से बचा लिया था। इसके कुछ क्षणों बाद ही विमान एयरफोर्स स्टेशन में सुरक्षित लैंड कर गया था।
31 मार्च– भारतीय वायु सेना का एक मिग 27 विमान राजस्थान में जोधपुर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। मिग 27 यूपीजी विमान अपने नियमित मिशन पर था। विमान गोंडाना के नजदीक शिवगंज के सिरोही में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। विमान दुर्घटना पर भारतीय वायुसेना ने बयान जारी करते हुए कहा था कि मिग-27 यूपीजी विमान ने उतरलाई एयर फोर्स बेस से उड़ान भरी थी। उसके इंजन में कुछ खामी आ गई जिसके कारण वह जोधपुर से 120 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में पायलट सुरक्षित बच गया था।
8 मार्च – राजस्थान के बीकानेर जिले में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि इस दुर्घटना में विमान का पायलट बच गया था। सेना के प्रवक्ता सोंबित घोष के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त लड़ाकू विमान मिग-21 बीकानेर में वायुसेना के नाल हवाई अड्डे से नियमित उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
27 फरवरी- पाकिस्तान के साथ हुई डॉगफाइट के दौरान भारतीय वायुसेना के जांबाज फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिनंदन ने अपने मिग 21 के साथ पाक वायुसीमा में घुसकर उसके एफ 16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इस दौरान अभिनंदन का मिग 21 विमान भी दुर्घटना का शिकार हो गया था।
27 फरवरी– बालाकोट स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी विमानों के भारतीय सीमा में प्रवेश किए जाने के कुछ समय पहले ही भारतीय वायुसेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया था। इस दुर्घटना में 6 वायुसैनिक शहीद हो गए




