मिजोरम की एक लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू
मिजोरम में शुक्रवार को लोकसभा और विधानसभा की एक सीट के लिए वोट डाले जाएंगे। 1,091,014 की आबादी वाले मिजोरम में से आज करीब 702,189 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 355,954 महिलाएं भी शामिल हैं। इस सीट पर पहले सात अप्रैल को मतदान होना था, लेकिन गैर सरकारी संगठनों और छात्र संघों द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार को देखते हुए यहां मतदान की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था।
मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्रि्वनी कुमार के मुताबिक निर्वाचन आयोग ने मिजोरम की मौजूदा स्थिति पर विचार करते हुए राज्य की एकमात्र संसदीय सीट पर चुनाव की तारीख बढ़ा कर शुक्रवार कर दिया था। आयोग ने सोमवार रात इस संदर्भ में निर्देश जारी किए हैं।




