मस्ती 3 में काम करेंगे रितेश देशमुख
मुंबई : बॉलीवुड में अपने कॉमिक अभिनय के लिए मशहूर रितेश देशमुख अपनी सुपरहिट फिल्म मस्ती के तीसरे संस्करण में काम कर सकते हैं। चर्चा है कि जानेमाने फिल्मकार इंद्र कुमार अपनी सुपरहिट फिल्म मस्ती का तीसरा संस्करण बनाने की प्लाङ्क्षनग कर रहे है। इस फिल्म में रितेश देशमुख काम कर सकते है। रितेश देशमुख ने कुछ समय पहले कहा था कि वह अब सेक्स कॉमेडी फिल्मों में काम करना नही चाहते हैं। बताया जा रहा है कि जब इंद्र कुमार ने जब मस्ती 3 की स्क्रिप्ट रितेश देशमुख को सुनाई तो रितेश इससे काफी प्रभावित हुए और उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए हां कह दी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 में इंद्र कुमार ने सुपरहिट फिल्म मस्ती बनाई थी।
मस्ती में विवेक ओबेराय,आफताब शिवदासानी .रितेश देशमुख और अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वर्ष 2013 में इंद्र कुमार ने मस्ती का सीक्वल ग्रांड मस्ती बनाई। ग्रांड मस्ती ने 100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की थी।




