मल्हारगढ़:दो बाइक में भिंड़त,माँ बेटे समेत 3 घायल
मार्ग से गुजर रहे कांग्रेस नेताओं ने की मदद
मल्हारगढ़।मल्हारगढ़ नारायणगढ़ मार्ग पर पहेड़ा के तिराहे पर दो बाइक आमने सामने भिंड़त हो गई जिसमें माँ बेटे समेत तीन लोग घायल हुए है घटनास्थल पर 108 नही पहुँची तो मार्ग से गुजर रहे जप उपाध्यक्ष व प्रदेश महासचिव परशुराम सिसोदिया व सोमिल नाहटा ने घटना देख कार रोकी व घायलों को अपनी कार से अस्पताल ले जाने लगे तभी 108 पहुची ओर घायलों को अस्पताल लाई ।तीनो को मन्दसौर रेफर किया जिसमें से एक उदयपुर रेफर किया है ।जानकारी के अनुसार श्रवण उम्र 25 व अपनी माँ कालीबाई उम्र 50 निवासी खजूरी गोड के साथ बाइक से मल्हारगढ़ की ओर आ रहा था तभी सामने से मनोहरसिंह पिता उदयसिंह उम्र 45 निवासी दोरवाड़ा बाइक से आ रहे थे दोनो में भिंड़त हो गई ।मोके पर भीड़ जमा हो गई लोगो ने 108 को कॉल किया काफी देर तक नही आई इसी दौरान कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया व सोमिल नाहटा मार्ग से गुजर रहै थे घटना देख रुके व घायलों को अस्पताल ले जाने लगे तभी 108 आ गई कांग्रेस नेताओं व ग्रामीणों में घायलो को 108 में उठाकर बिठाया ।घटना के बाद तीनों को अस्पताल लाये प्राथमिक उपचार के बाद मन्दसौर रेफर किया जिसमें मनोहरसिंह को सर में गम्भीर चोट आई व जिसे मन्दसौर से उदयपुर रेफर किया गया ।मनोहरसिंह के साथ दो बालिका भी बाइक पर बैठी थी लेकिन उन्हें कोई चोट नही आई है।दोनो मा बेटे का उपचार मन्दसौर में हो रहा



