भोपाल : पुलिस ने मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय में की गई अवैधानिक नियुक्तियों एवं भर्तियों के मामले में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को नया नोटिस उनके घर भेजा है। इसमें उन्हें बयान के लिये 15 अक्तूबर तक उपस्थित होने के लिये कहा गया है।

 नगर पुलिस अधीक्षक सलीम खान ने बताया, ‘हमने आज इस संबंध में एक नया नोटिस दिग्विजय सिंह को उनके घर पर भेजा है।’ सिंह ने कल अपने वकील अजय गुप्ता के जरिये पुलिस को सूचित किया था कि सिंह अपनी बेटी के इलाज के सिलसिले में अमेरिका में हैं, लिहाजा वह इस मामले में बयान के लिये 30 सितम्बर को पुलिस के सामने यहां उपस्थित नहीं हो सकते हैं। गुप्ता ने कल पुलिस से इस संबंध में 11 अक्तूबर के बाद की तारीख देने का निवेदन किया था।

इससे पहले पुलिस ने 27 सितंबर को वरिष्ठ कांग्रेस नेता को उनके सरकारी निवास पर एक नोटिस भेजा था। नोटिस में विधानसभा में कथित तौर पर अवैधानिक नियुक्तियों में उनके खिलाफ दर्ज मामले में उनसे पूछताछ और उनके बयान दर्ज करने के लिये उन्हें 30 सितंबर को सीएसपी कार्यालय में उपस्थित होने के लिये कहा गया था।

राजधानी के जहांगीराबाद पुलिस थाने में मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी की शिकायत पर 27 फरवरी 2015 को मप्र विधानसभा सचिवालय में की गई अवैधानिक नियुक्तियों एवं भर्तियों के मामले में कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह, मध्यप्रदेश के विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आरोप है कि सिंह के वर्ष 1993 से 2003 के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री रहने के दौरान कथित तौर पर यह नियुक्ति घोटाला हुआ। एक दिन पहले दिग्विजय सिंह ने अमेरिका से ट्वीट किया, ‘शिवराज जी, आपने यह जानते हुए कि मैं बेटी के इलाज के लिये अमेरिका आया हुआ हूं, अनंत चतुर्दर्शी के दिन मेरे घर पर नोटिस भिजवाया, इसके लिये धन्यवाद। आप चिंता न करें, मैं भागूंगा नहीं। आपकी पुलिस को जो कार्रवाई करना है, करे।