मकान खाली कराने के लिए रिश्तेदारों ने विधवा को जिंदा जलाया
मुलताई (बैतूल)। तहसील के ग्राम दुनावा में एक विधवा को मकान खाली कराने के रिश्तेदारों ने जिंदा जला दिया। महिला को घायल हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है और आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध किया है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम दुनावा में विधवा महिला फूलवंती प्रजापति रहती है जिसके एक बेटा और एक बेटी है। बेटा दुष्कृत्य के मामले में जेल में है और बेटी की शादी हो चुकी है। फूलवंती का कहना है कि वह अपने पति के घर में रहती है और करीब नौ-दस महीने से उसकी ननद नीलू व नंदोई बसंत कुमार दो अन्य रिश्तेदारों पिंटू व छोटी बाई सहित उसके यहां रह रहे हैं।
फूलवंती बाई का कहना है कि अब ननद व नंदोई सहित चारों लोग उसे मकान खाली करने के लिए दबाव डालते हैं। वे कहते हैं कि मकान उनका है। बुधवार की रात को भी नीलू, बसंत, पिंटू और छोटी बाई ने उसे मकान से चले जाने को कहा तो कहासुनी शुरू हो गई। रात में ही उन लोगों ने मिलकर उसके शरीर पर घासलेट डालकर आग लगा दी। इससे उसका करीब 50 फीसदी शरीर आग में झुलस गया।




