भिंड जिले में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 6 की मौत
भिंड। रतनगढ़ मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार ये सभी उत्तर प्रदेश के औरैया में दौलतपुर गांव के रहवासी बताए गए हैं। हादसा मिहोना थाने के अंतियान के पुरा के पास हुआ। घायलों को मिहोना हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।




