भारत की आजादी के बाद पीएम अब तक के श्रेष्ठ नेता
वाशिंगटन। अमेरिका यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वहां के मीडिया टायकून रुपर्ट मर्डोक ने जमकर तारीफ की है। मोदी ने अमेरिका के टॉप सीईओ से मुलाकात के दौरान दुनिया की बड़ी मीडिया कंपनी न्यूज कॉर्प के मालिक रुपर्ट मर्डोक से भी बातचीत की।
इसके बाद मर्डोक मोदी की नीतियों से बेहद प्रभावित हुए और ट्वीट करते हुए उन्हें आजादी के बाद का श्रेष्ठ लीडर बताया। अपने ट्वीट में मर्डोक ने लिखा कि, ‘पीएम मोदी से मुलाकात शानदार रही। भारत की आजादी के बाद श्रेष्ठ नीतियों वाले श्रेष्ठ नेता हैं। लेकिन कॉम्प्लेक्स राष्ट्र में लक्ष्यों को हासिल करना बड़ी चुनौती होगी।’
सिर्फ मर्डोक ही नहीं बल्कि अन्य सीईओ ने भी प्रधानमंत्री की नीतियों की तारीफ की है।




