भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड में, 9 दिसंबर से होगा शुरू
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट अपने नियत समय 04 दिसंबर से शुरू नहीं हो रहा है , यह खबर तो पहले ही आ चुकी है लेकिन अब एक और बड़ी खबर यह है कि पहला टेस्ट ब्रिसबेन के बजाए एडिलेड में होगा. दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज भी फिलहाल यहीं रह रहे थे.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट एडिलेड ओवल में होगा. पहला टेस्ट 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में होना था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की असमय मौत के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. इसके साथ ही दूसरा टेस्ट जो ब्रिसबेन में होना था उसकी तारीख भी तय हो गई है.अब बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9-13 दिसंबर को एडिलेड में होगा जबकि दूसरा टेस्ट ब्रिसबेन में 17-21 दिसंबर, तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26-30 दिसंबर और चौथा टेस्ट सिडनी में 6-10 जनवरी को खेला जाएगा.क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बोर्ड की बैठक के बाद बीती रात भारतीय क्रिकेट बोर्ड से दौरे को लेकर बातचीत की. शुक्रवार को खिलाड़ियों की मीटिंग में यह तय किया गया था कि 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में टेस्ट खेलना संभव नहीं है क्योंकि उससे ठीक एक दिन पहले ह्यूज का अंतिम संस्कार किया जाना है.




