ब्रिटेन चुनावों में 20 साल की छात्रा जीती
ब्रिटेन के आम चुनावों में एक 20 साल की छात्रा ने जीत दर्ज कर इतिहास बना दिया। पैस्ले एंड रेनफ्रेशायर दक्षिण सीट से स्कॉटिश नेशनल पार्टी की महेरी ब्लैक ने लेबर पार्टी के वरिष्ठ नेता डगलस एलेक्जेंडर को मात दी। एलेक्जेंडर विदेश मामलों में लेबर पार्टी के प्रवक्ता थे।
ब्रिटेन के इतिहास में ब्लैक दूसरी सबसे युवा सांसद है। उनसे पहले 1667 यानि 348 साल पहले क्रिस्टोफर मॉन्क 13 साल की उम्र में संसद पहुंची थी। वहीं ब्लैक की पार्टी ने भी इतिहास रच दिया। स्कॉटिश नेशनल पार्टी ने स्कॉटलैण्ड की 59 में से 55 सीटों पर जीत दर्ज की है।
इन चुनावों से पहले पार्टी के पास केवल छह सांसद ही थे। पार्टी स्कॉटलैण्ड की आजादी के पक्ष में है। अनुमान लगाया जा रहा है पार्टी स्कॉटलैण्ड की सभी 59 सीटें जीत सकती है।




