बेबाक इरफान का अजब बयान बोले, क्या सलमान खान का रेप हुआ है?
नई दिल्ली। सलमान खान के रेप्ड कमेंट पर अब बेबाक टिप्पणी दी है एक और खान ने, जी हां हम बात कर रहे हैं नेशनल अवार्ड विनर इरफान खान की। जिन्होंने पिंकविला वेबसाइट के दिये इंटरव्यू में ऐसी बात कह डाली जिसे सुनकर हर कोई हतप्रभ रह गया।
दरअसल इरफान से सलमान खान के रेप्ड कमेंट पर रियेक्शन मांगा गया था, जिस पर इरफान बोले कि क्या कहा आपने सलमान खान का रेप हुआ है? इरफान के इस रियेक्शन की उम्मीद तो किसी को भी नहीं थी। इसलिए उनकी इस बेबाक टिप्पणी पर हर कोई सन्न रह गया।





