बिहार के आरा के सिविल कोर्ट में हुए ब्लास्ट दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे में एक कॉन्स्टेबल को भी जान गंवानी पड़ी. वहीं धमाके के बाद कोर्ट से दो कैदी भी फरार हो गए. बिहार के डीजीपी पीके ठाकुर ने ब्लास्ट के खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हमले में 5-6 लोग घायल भी हुए हैं. यह धमाका कोर्ट के हाजत हुआ. हालांकि धमाके की वजह क्या है, यह अभी साफ नहीं है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, धमाके में मारी गई महिला ही बैग में जिंदा बम लेकर जा रही थी. जिस दौरान यह ब्लास्ट हुआ. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है.