बाजार में सपाट कारोबार, 8250 के नीचे निफ्टी
नई दिल्ली। बाजार में शुरुआत तेजी के साथ हुई और उसके बाद बाजार में गिरावट दिखी। अब बाजार सपाट कारोबार कर रहे हैं। वैश्विक बाजारों से खराब संकेत के असर से घरेलू बाजार भी कमजोरी दिखा रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मामूली तेजी देखी जा रही है।फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 5.98 अंक यानि 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 27401 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 2.70 अंक यानि 0.03 फीसदी चढ़कर 8249 के स्तर पर आ गया है।




