बलोचिस्तान पर भारत के साथ आया अफगानिस्तान, पूर्व राष्ट्रपति करजई बोले- पीएम मोदी के बयान से बलोचों का हौसला बढ़ा
नई दिल्ली : अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने बलोचिस्तान पर दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का समर्थन किया है। हामिद करजई ने कहा कि बलोचिस्तान के लोग सरकार समर्थित कट्टरपंथियों से मुक्ति चाहते हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम मोदी का बयान बलोचिस्तान के लोगों का हौसला बढ़ाने वाला है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक करजई ने कहा, ‘दूसरे समाज की तरह वह भी विकास चाहते हैं। उनके अधिकार छीने जा रहे हैं। बलोचिस्तान के लोग अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। वहां के लोग हिंसा नहीं शांति चाहते हैं।’
दिल्ली आए करजई ने कहा, ‘पाकिस्तान के अधिकारी अफगानिस्तान और भारत के बारे में बोलते आए हैं लेकिन यह पहली बार है कि भारत के प्रधानमंत्री ने बलोचिस्तान के बारे में बोला है।’





