फिर से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ का धमाल
मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए थे। स्टंप तक क्रीज पर मुरली विजय 55 रन और चेतेश्वर पुजारा 25 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन 28 रन बनाकर आउट हुए थे।इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर निराश किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ (192) के करियर के सातवें और मौजूदा सीरीज के तीसरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पहली पारी में 530 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया।
ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। भारतीय गेंदबाजों की धुनाई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रेयान हैरिस ने ताबड़तोड़ 74 रनों की पारी खेली। रेयान और हैरिस के अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रैड हेडिन ने 55, क्रिस रॉजर्स ने 57 और शॉन मार्श ने 32 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान तीन शतकीय साझेदारियां हुईं। मेजबान टीम ने 142.3 ओवर बल्लेबाजी की।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपना शतक पूरा किया। वहीं, छठे विकेट के लिए उनका साथ दे रहे ब्रैड हैडिन अपना अर्धशतक पूरा कर आउट हो गए। हैडिन को 55 रन के स्कोर पर धौनी ने मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेट के पीछे लपका।
हैडिन के आउट होने के बाद मैदान में उतरे मिचेल जॉनसन ने एक बार फिर से बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए आउट होने से पहले 37 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 28 रन बनाए। जानसन को अश्विन की गेंद पर महेंद्र सिंह धौनी ने स्टंप्ड किया।भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन तथा उमेश यादव तीन-तीन सफलताएं मिली।




