पुलिसवाले ने बचा ली व्यक्ति की जान
नासिक। नासिक में चल रहे कुंभ मेले में एक पुलिसवाले की बहादुरी की चर्चा सुर्खियो में है। कुंभ मेले की सुरक्षा में तैनात इस पुलिस के जवान ने गोदावरी नदी में 20 फुट ऊंचाई से छलांग लगाकर एक व्यक्ति की जान बचा ली। घटना के अनसार, एक व्यक्ति आत्महत्या का प्रयास करते हुए पुल से गोदावरी नदी में कूद गया था। इस बीच नजदीक खड़े 24 वर्षीय पुलिसकर्मी मनोज बाराहाटे उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा और काफी देर तक मशक्कत के बाद उस व्यक्ति की जान बचा ली।
मनोज की यह बहादुरी मेला स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। गोदावरी में छलांग लगाने की उनकी तस्वीरों को स्थानीय प्रशासन में सीनियर अधिकार प्रवीन गेदम ने ट्विटर पर शेयर कर दिया। गेदम ने लिखा कि पुलिसकर्मी ने एक श्रद्धालु की जान बचाने के लिए 20 फुट ऊंचाई से छलांग दी। गेदम के मुताबिक पुलिस मानव श्रृंखला बनाकर लोगों की सुरक्षा कर रही है।




