सुपरस्टार सलमान खान अपने दोस्त आमिर खान की फिल्म पीके के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने इसके खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन को बेमतलब करार देते हुए सवाल किया है कि क्या यह शानदार फिल्म नहीं है? रिलीज के बाद से ही पीके विश्व हिंदू परिषद (विहिप) सहित कुछ समूहों के निशाने पर है. वे लोग इसे हिंदू विरोधी और हिंदू परपंराओं का मजाक बताकर इसके प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. सलमान ने फिल्म को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शनों पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, क्या पीके गजब की फिल्म नहीं है? राजकुमार हिरानी निर्देशित पीके में अनुष्का शर्मा, संजय दत्त और सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म घरेलू और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई