पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा के तीसरे और चौथे चरण के चुनाव प्रचार अभियान की आज से शुरूआत करेंगे। आज वे चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री की पहली जनसभा छपरा के मढ़ौरा में सुबह 11.45 बजे तथा दूसरी जनसभा हाजीपुर में 12.45 बजे होगा। तीसरी सभा नालंदा में अपराह्न 02.15 बजे होगी। आज की अंतिम जनसभा पटना जिले के नौबतपुर में अपराह्न 03.45 बजे निर्धारित है।

इसके बाद प्रधानमंत्री 26 अक्टूबर को बक्सर में सुबह 10 बजे और इसके बाद 11.30 बजे सिवान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। चौथे चरण के लिए प्रधानमंत्री सीतामढ़ी, बेतिया और मोतिहारी में 27 अक्टूबर को और 30 अक्टूबर को गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली करेंगे। पांचवें और आखिरी चरण के लिए भी प्रधानमंत्री 1 और 2 नवंबर को तीन-तीन जनसभाएं संबोधित करने वाले हैं।

नमो की चुनावी रैलियों के लिए पार्टी ने स्थल चयन काफी सोच-विचार के बाद तय किया है। मसलन नौबतपुर की चुनावी सभा पार्टी ने बिक्रम, मनेर, पालीगंज और मसौढ़ी को ध्यान में रखकर किया है।

वहीं मढ़ौरा का चयन इसलिए किया गया है कि यहां से सारण जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जा सकता है। हाजीपुर में भी सभा स्थल ऐसे जगह पर है जहां से लालू प्रसाद के दोनों बेटों का चुनाव क्षेत्र महुआ और राघोपुर विधानसभा क्षेत्र का बिदुपुर इलाका करीब पड़ता है।