इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने आतंकवादियों को चेतावनी देते हुये कहा है कि वे आत्मसमर्पण के लिये सामने आयें या फिर अदालती कार्रवाई का सामना करने के लिये तैयार रहे। हुसैन ने कल यहां पाकिस्तान.चीन प्रेंडशिप सेंटर में चीन के राष्ट्रपति झि जिनपियांग द्वारा लिखित किताब (द गवर्नेंस ऑफ चीन) का विमोचन कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
 उन्होंने बेहद तल्खी भरे स्वर में कहा कि आतंकवादी को चाहिये कि वे आत्मसमर्पण कर दें अन्यथा उन्हें अपने उस कृत्य की कठोर दंड भुगतने के लिये तैयार रहना होगा जो वे इस्लाम के नाम पर कर रहे हैं। उन्होंने पेशावर स्कूल में तालिबान हमले का जिक्र करते हुये कहा कि इस तरह की घटनायें देश को हतोत्साहित नहीं कर सकती।
 पेशावर स्थित स्कूल पर गत मंगलवार को किये गये तालिबान आतंकवादियों के हमले में 130 स्कूली बच्चे और 10 अन्य की मौत हो गई थी। राष्ट्रपति ने कहा कि इस समय समूचा राष्ट्र आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में सुरक्षा बलों के साथ खडा है और यहां की जनता देश में स्थिरता और खुशहाली के माहौल के पक्ष में है।