पाकिस्तान में हवाई हमलों में 23 आतंकवादी मारे गए
मीरानशाह। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ सेना के हवाई हमले में कम से कम 23 आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों में एक प्रमुख तालिबान कमांडर भी शामिल है।
इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस ‘आईएसपीआर’ के सूत्रों ने बताया कि सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ आपरेशन जर्ब-ए-अज्ब के तहत कल उत्तरी वजीरिस्तान में दत्ताखल इलाके में लड़ाकू विमानों से हमला किया। हमले में 23 आतंकवादी मारे गए। सैनिकों ने यहां भूमिगत हथियारों और विस्फोटकों को भी नष्ट कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, अभियान के दौरान मादाखेल, लताका और बासीकेल इलाकों में आतंकी ठिकानों को लक्ष्य कर हमले किए गए। इस दौरान सेना ने आतंकवादियों के कम से कम छह ठिकानों को नष्ट कर दिया।




