पाक में सरकार पर भारी आतंकी, राजनाथ सिंह को पाक आने से रोकने की अपील
लाहौर। भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह अगले कुछ दिनों में पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचेंगे। राजनाथ यहां पर दो दिनों तक सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेंगे लेकिन लगता है उनका पाकिस्तान आना वहां मौजूद आतंकियों जैसे हाफिज सईद को रास नहीं आ रहा है। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ ही हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने धमकी दी है कि राजनाथ सिंह ने अगर पाक की धरती पर पैर रखा तो फिर वहां पर विरोध प्रदर्शनों का दौर शुरू हो जाएगा।
पाक आतंकियों की हिमाकत पाक सरकार का कद आतंकियों के सामने कितना छोटा है, यह इस बात से ही साफ हो जाता है कि सईद और सलाहुद्दीन ने पाक सरकार से राजनाथ सिंह का दौरा रद्द करने के लिए कहा है। हाफिज ने सरकार से कहा है कि सरकार राजनाथ सिंह को सार्क सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आने से रोके। राजनाथ सिंह को तीन अगस्त को पाक रवाना होंगे।
पाक आतंकियों की हिमाकत पाक सरकार का कद आतंकियों के सामने कितना छोटा है, यह इस बात से ही साफ हो जाता है कि सईद और सलाहुद्दीन ने पाक सरकार से राजनाथ सिंह का दौरा रद्द करने के लिए कहा है। हाफिज ने सरकार से कहा है कि सरकार राजनाथ सिंह को सार्क सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आने से रोके। राजनाथ सिंह को तीन अगस्त को पाक रवाना होंगे।
‘राजनाथ सिंह कश्मीर में लोगों के कातिल’ रविवार को लाहौर में आयोजित एक रैली में सलाउद्दीन ने राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर पाकिस्तान को ही चेतावनी देते हुए कहा कि भारत के गृहमंत्री जम्मू-कश्मीर में मासूम लोगों का खून बहाने के लिए सेना भेज रहे हैं और पाकिस्तान सरकार उनका स्वागत कर रहा है। सलाहुद्दीन ने राजनाथ सिंह को ‘कश्मीर के लोगों का कातिल’ करार दिया।




