पद्म भूषण के लिए सायना की अपील खारिज
नई दिल्ली: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और देश की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की अपील को खारिज करते हुए केंद्रीय खेल मंत्रालय ने इस वर्ष पद्म भूषण पुरस्कार के लिए सुशील कुमार के नाम की सिफारिश की है।वर्ष 2010 में पद्म श्री से नवाजी गई देश की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी ने सरकार के इस रवैये पर दुख जताया है। उल्लेखनीय है कि बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया(बाई) ने गत वर्ष अगस्त में पद्म भूषण के लिए खेल मंत्रालय को सायना के नाम का सुझाव भेजा था, लेकिन नियमों का हवाला देते हुए मंत्रालय ने सायना की अपील को खारिज कर दिया।
मीडिया रिपोर्टो के अनुसार सायना ने इस पूरे प्रकरण पर दुख जताते हुए कहा कि मैंने सुना कि सुशील का नाम पद्म अवार्ड के लिए भेजा गया है. मंत्रालय ने नियमों का हवाला देते हुये कहा कि दो पद्म अवार्डों के बीच पांच वर्षों का अंतर होना चाहिये1 लेकिन मैं इस अंतर को पूरा कर चुकी हैं और मेरे नाम की सिफारिश करने के बजाय सुशील का नाम भेज दिया गया है। मुझे इस बात का बहुत बुरा लगा है और इससे दुख पहुंचा है। 24 वर्षीय सायना ने दावा किया है कि गत वर्ष इन्हीं नियमों का हवाला देते हुए उनकी अपील को खारिज कर दिया गया था।
उन्होने कहा कि सुशील को वर्ष 2011 में पद्म श्री दिया गया था और उनके 5 वर्ष के अंतर के नियम की अनिवार्यता को नजरअंदाज कर एक बार फिर उनके नाम की पद्म पुरस्कार के लिए सिफारिश की गई है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष मैंने जब खेल मंत्रालय को अपनी फाइल भेजी थी तो उन्होंने कहा कि आप इस अवार्ड के लिये अपील नहीं कर सकती हैं क्योंकि अभी आपके पिछले अवार्ड मिलने के समय में पांच वर्ष पूरे नहीं हुए हैं। इसलिए मैंने इस वर्ष यह समयसीमा पूरी होने पर फिर अवार्ड के लिये अपील की1 लेकिन मेरी अपील को खारिज कर दिया गया है।




