नई दिल्लीकांग्रेस ने आज नोटबंदी के खिलाफ देश भर में जगह-जगह प्रदर्शन किए.  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जनतर मंतर के अलावा चंडीगढ़ और नागपुर में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दफ्तर का घेराव भी किया.

नागपुर में हुए प्रदर्शन का नेतृत्व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने किया. इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. बाद में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर भी बैठ गए.

चंडीगढ़ में भी आरबीआई के दफ्तर का घेराव कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज के अलावा पानी की बौछार भी. कांग्रेस ने ऐसा ही प्रदर्शन यूपी के कानपुर में भी किया, जिसका नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने किया.