नितिन गडकरी बोले- यूरिन से करें सिंचाई
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि पौधों की हेल्दी ग्रोथ के लिए लोगों को यूरिन का उपयोग करना चाहिए। नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि वह अपने दिल्ली स्थित निवास पर पौधों के लिए ‘यूरिन थेरेपी’ का प्रयोग करते रहे हैं।
गडकरी ने कहा कि मैं रोज पचास लीटर के एक केन में यूरिन कलेक्ट करता हूं और इसके बाद पौधों के विकास के लिए इसका इस्तेमाल करता हूं। गडकरी ने ये भी दावा कि जिन पौधों की सादा पानी से सिंचाई की जाती है उनकी ग्रोथ कम होती है जबकि यूरिन छिड़काव वाले पौधे बेहतर ग्रोथ दर्शाते हैं। उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि यूरिन में यूरिया और नाइट्रोजन का मिश्रण होता है और पौधों के विकास के लिए यह जरूरी है। गडकरी ने उम्मीद जताई कि जल्द ही यूरिन खाद के विकल्प के तौर पर व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने लगेगा।




