नितिन गडकरी की सीएम नीतीश से मुलाकात, पटना टू दिल्ली सुपर वे रहेगा खास

पटना । पटना से दिल्ली के लिए सुपर हाइवे बनाने और उसके एलयनमेंट की चर्चा करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सड़क के साथ-साथ गंगा की निर्मलता और अविरलता से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
इस मुलाकात में पटना-दिल्ली एक्सप्रेस वे के एलायनमेंट पर भी बात होनी है। इसके साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण के गति की भी समीक्षा होगी।
रोड और पुल के नए प्रस्ताव पर विमर्श संभव
नितिन गडकरी के साथ रोड सेक्टर में राज्य सरकार कई नए प्रोजेक्ट के प्रस्ताव पर विमर्श करेगी । इनमें रजौली-बख्तियारपुर सड़क को बख्तियारपुर-ताजपुर पुल से जोड़कर इसे आगे एनएच से जोडऩे का प्रस्ताव एक प्रमुख प्रस्तावों में शामिल है। इसे भारतमाला शृंखला में शामिल किए जाने का प्रस्ताव भी राज्य सरकार के स्तर से दिया जाएगा। भारतमाला शृंखला में शामिल नई सड़कों के एलायनमेंट पर भी बात होनी है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कुछ माह पहले सैद्धांतिक रूप से राज्य उच्च पथ की कुछ सड़कों को एनएच में अपग्रेड किए जाने पर अपनी सहमति दी थी। इस सूची को पथ निर्माण विभाग ने संशोधित किया है। इस मसले पर बात होगी। इसके अतिरिक्त बक्सर में चौसा के पास गंगा नदी पर पुल पर भी चर्चा संभव है।
राज्य सरकार ने भागलपुर स्थित बिक्रमशिला सेतु के समानांतर एक नए फोर लेन पुल के निर्माण का फैसला लिया है। यह प्रस्ताव है कि केंद्र सरकार इस पुल के निर्माण की राशि उपलब्ध कराए। दीघा-सोनपुर पुल के समानांतर नए पुल के निर्माण योजना को अब पटना रिंग रोड के एलायनमेंट का हिस्सा बना दिया गया है। इस मसले पर भी विमर्श होगा।




