भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी बुधवार को कीर्ति स्तंभ से रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए। मोदी आज वडोदरा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। एक चायवाला भी उनके प्रस्तावकों में शामिल होगा। गुजरात में 30 अप्रैल को मतदान होगा।मोदी की विजय विकास यात्रा में लोग की भारी भीड़ उमड़ रही है। रोड शो जहां-जहां से गुजर रहा है वहां सबकुछ मोदीमय हो जा रहा है।

गुजरात के ऊर्जा मंत्री और वडोदरा सीट के लिए भाजपा प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि मोदी के नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के तौर पर चाय विक्रेता किरण महिदा और शहर के शाही परिवार की सदस्य शुभांगिनीदेवी राजे गायकवाड के हस्ताक्षर होंगे।

भाजपा के दिवंगत राष्ट्रीय महासचिव मकरंद देसाई की विधवा नीला मकरंद देसाई और शहर की भाजपा इकाई के पहले अध्यक्ष भूपेंद्र पटेल भी मोदी के नामांकन फार्म पर दो अन्य प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर करेंगे। मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘मैं नौ को वडोदरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करूंगा।’ राज्य में नामांकन पत्र दाखिल करने का बुधवार आखिरी दिन है। पूरे गुजरात के 26 संसदीय क्षेत्रों के लिए 30 अप्रैल को मतदान होने हैं। मोदी के नामांकन के दौरान पार्टी के महासचिव और गुजरात भाजपा के प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आरसी फल्दू और अन्य नेता उनके साथ होंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मोदी शहर से चले जाएंगे और यहां पर आज कोई सभा नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि इसके पूर्व मोदी चार बार चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन वे विधानसभा का चुनाव लड़े हैं। मोदी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।