मुंबई। रितिक रोशन फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘मोहन जोदाड़ो’ के प्री-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। अब ताजा खबर है कि उन्हें अपना एक नया प्रोजेक्ट मिल गया है जिसे ‘यश राज फिल्म्स” प्रोड्यूस कर रहा है।हाल ही में रितिक से एक प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया गया है जिसे ‘धूम 3’ के निर्देशक विजय कृष्णा आचार्य निर्देशित करेंगे। सूत्र के मुताबिक, ‘यश राज का रितिक में हमेशा से एक विश्वास रहा है और उनके साथ काम करने के लिए वो हमेशा तैयार रहते हैं। रितिक को एक प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया गया है लेकिन औपचारिक रूप से उन्होंने साइन नहीं किया है।’रितिक इस बैनर के साथ ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ और ‘धूम 2’ कर चुके हैं।