बड़ागांव धसान.31 जुलाई से नगर परिषद सीएमओ विहीन है। सीएमओ के न होने से नगर परिषद के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। नगर परिषद अध्यक्ष ने इस मामले में शासन को पत्र लिखा है, लेकिन अब तक सीएमओ की व्यवस्था नहीं हो सकी।
नगर परिषद में 31 जुलाई को वर्तमान सीएमओ हरिशरण रिछारिया के सेवानिवृत्त होने के बाद से अब तक कोई भी सीएमओ नहीं की नियुक्ति नहीं हुई है। सीएमओ के न होने से नगर परिषद के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
सीएमओ के सेवानिवृत्त होने के बाद लिपिक मजीद मुहम्मद को सीएमओ का प्रभार दे दिया गया था मगर इन्हें न तो आहरण-संवितरण के अधिकार हैं और न ही यह परिषद की बैठक बुला सकते हैं। ऐसे में नगर परिषद के विकास कार्यों से लेकर सभी काम प्रभावित हो रहे हैं। नगर में चल रहे विकास कार्योंं का दो माह से भुगतान लटका होने के कारण ठेकेदार आगे के काम में आनाकानी कर रहे हैं। वहीं नगर में कई समस्याएं ऐसी हैं, जिनके लिए परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास कराने हैं। मगर वह भी नहीं हो पा रहा है।
सीएमओ के न होने से प्रभावित हो रहे कार्यों के विषय में नगर परिषद के अध्यक्ष रामचरण कसगर ने बताया कि सीएमओ के लिए वह कईबार नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र लिख चुके हैं। लेकिन अब तक सीएमओ की व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में काम में बड़ी असुविधा हो रही है। उन्होंने इस मामले में भोपाल जाकर अधिकारियों से बात करने की बात कही।