दो बच्चों की मां करिश्मा ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहेंगी लिव इन में, कर रहे घर की तलाश
मुंबई। एक्स हसबैंड संजय कपूर से तलाक के बाद करिश्मा कपूर फिलहाल अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। खबरें तो ये भी हैं कि करिश्मा की लाइफ में मुंबई बेस्ड सीईओ संदीप तोशनीवाल ने एक खास जगह बना ली है और ये जोड़ी अब फ्यूचर में साथ रहने के सपने भी देखने लगी है। करिश्मा के ब्वॉयफ्रेंड बांद्रा में देख रहे घर…
एक फेमस वेबसाइट की खबर पर यकीन करें तो करिश्मा और संदीप इस रिलेशनशिप को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी सिलसिले में संदीप बांद्रा इलाके में एक स्पेशियस अपार्टमेंट (बड़े घर) की तलाश में जुट गए हैं। इतना ही नहीं संदीप अपनी वाइफ अश्रिता से तलाक लेना चाहते हैं। कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि संदीप ये महंगा घर खरीदकर अपनी लेडी लव यानी करिश्मा कपूर को गिफ्ट करना चाहते हैं। करिश्मा भी अपने बच्चों समायरा और कियान के साथ संदीप के इसी नए घर में रह सकती हैं।
बता दें कि करिश्मा का अपने एक्स-हसबैंड संजय कपूर से तलाक हो चुका है और फिलहाल वो अपने दोनों बच्चों के साथ पिता रणधीर कपूर के साथ रहती हैं।






