मुंबईबॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ कमाई के मामले में हर दिन धमाल मचा रही है। गौर हो कि फिल्‍म पीके का देश भर में विरोध हो रहा है। विरोध बढ़ने के बीच ‘पीके’ की कमाई भी बढ़ रही है। जानकारी के अनुसार, ‘पीके’ ने ओवरसीज मिलाकर लगभग 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। बता दें कि आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ 19 दिसंबर को रिलीज हुई थी।राज कुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पीके’ ने अपने पहले सप्ताह में भारतीय बाजारों में कुल 182 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। अबतक ‘पीके’ ने भारतीय बाजारों में कुल मिलाकर 303 करोड़ रुपये और ओवरसीज में ग्रास 93 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

आमिर की यह दूसरी फिल्म है जिसने ओवरसीज मिलाकर 400 करोड़ रुपये की कमाई की है। आमिर की फिल्म ‘धूम 3’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। धूम 3 ने ओवरसीज मिलाकर ग्रास 542 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ है जिसने 422 करोड़ रुपये की कमाई की है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पीके’ में आमिर खान के अलावा अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, सुशांत सिंह राजपूत और बोमन इरानी ने मुख्य किरादार निभाए हैं।