दीपिका पादुकोण अमिताभ बच्चन को ‘बाबा’ कहकर बुलाती हैं. दीपिका इन दिनों ‘पीकू’ की शूटिंग कर रही हैं और इस फिल्म में उनके साथ ‘बाबा’ भी काम कर रहे हैं. वैसे यह सिलसिला ‘आरक्षण’ से शुरू हुआ था. उस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने अमिताभ की बेटी का किरदार निभाया था.दीपिका के मुंह से ‘बाबा’ सुनकर अमिताभ भी बड़े खुश हो जाते हैं. इसमें शक नहीं कि दीपिका अमिताभ का सम्मान करती हैं और इसे प्रकट करने के लिए ही वह उन्हें ‘बाबा’ कहकर बुलाती है, लेकिन दीपिका हंसी-मजाक करने में भी किसी से पीछे नहीं हैं. आपको बता दें कि ‘ओम शांति ओम’ की शूटिंग के दौरान वह फरहा खान को ‘मम्मी’ बुलाया करती थीं.

वैसे बॉलीवुड में ‘बाबा’ नाम से अब तक संजय दत्त ही मशहूर रहे हैं. ज्यादातर स्टार्स उन्हें संजू बाबा कहकर बुलाते हैं. नए एक्टर्स की बात करें तो अर्जुन कपूर को भी उनके दोस्त ‘बाबा’ कहते हैं. सोनाक्षी सिन्हा अक्सर अपने ट्वीट्स में अर्जुन कपूर को ‘बाबा’ कहकर बुलाती हैं.