दिल्ली में घर में लगी आग में 4 जिंदा जले
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के एक घर में मंगलवार अल सुबह 5:30 बजे लगी भीषण आग ने एक ही परिवार के चार लोगों की जिंदगी लील ली। आग की यह भीषण घटना दिलशादनगर इलाके की है। बताया जा रहा है कि चारों लोग एक कमरे में गहरी नींद में सोए थे, सुबह उनका शव मिला। आग की लपटों से घिरे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
राजन जायसवाल अपने परिवार के साथ यहां पर रहते थे। परिवार में पत्नी अनुजा और एक बेटा अंशुल थे। घर में कपड़ों की दुकान है। माना जा रहा है कि कपड़ों में किसी कारण से आग लगी। तीनों गहरी नींद में थे। इस वजह से दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, राजन की मां और बहन की जान बच गई है।
दोनों पास में ही बन रहे नए मकान में सोई थी। चारों के शव को जीटीबी अस्पताल में भेज दिया गया है। दमकल के 6 वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।




