दादरी हत्याकांड: बीजेपी ने नेताओं पर कसी लगाम , मामले पर बयानबाजी से बचने को कहा
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने दादरी कांड पर उकसाने वाले बयान देने वाले नेताओं पर लगाम कसते हुए सख्त हिदायत दी है कि इस मुद्दे पर राजनीति करने के बजाय मरहम लगाने का काम होना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी ने यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान द्वारा इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र तक ले जाने की कोशिश की आलोचना करते हुए इसे देश के संविधान का अपमान करार दिया है।
सूत्रों के मुताबिक पार्टी आला कमान ने उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार नेताओं योगी आदित्यनाथ, संगीत सोम, साक्षी महाराज और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा एवं संजीव बलियान द्वारा दादरी हिंसा पर दिए गए बयान पर ऐतराज जताते हुए उन्हें भविष्य में संयम बरतने की हिदायत दी है। गौर हो कि दादरी के बिसाहड़ा गांव में पिछले सप्ताह गोवध की अफवाह के बाद उग्र भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। इस घटना पर राजनीति तेज हो गई है।




