तेलंगानाः पूर्व कांग्रेस सांसद के घर में मिले बहू व तीन बच्चों के जले शव
वारंगल। वारंगल से कांग्रेस सांसद सिरीसिला राजैया के घर आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में उनकी बहू व तीन बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, घटना की वजह जल्द ही पता चल जाएगी।
शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि एलपीजी सिलेंडर लीक होने की वजह से घर में आग लग गई। आग लगने की वजह से राजैया की बहू सारिका और उनके तीन पोतों की मौत हो गई। ये सभी घर के पहले फ्लोर पर थे।
घटना को लेकर सुसाइड का भी अंदेशा जताया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि राजैया 2009 से 2014 तक वारंगल से सांसद थे और पिछला लोकसभा चुनाव हार गए थे। वह 21 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार को नामांकन भरने वाले थे।




