तेलंगाना में NIA और पुलिस का ऑपरेशन : संदिग्ध गैंगस्टरों से मुठभेड़ जारी, एक की मौत की खबर
तेलंगाना: हैदराबाद के करीब शादनगर इलाक़े में स्थानीय पुलिस और एनआईए की टीम के साथ संदिग्ध गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ की खबर है. पता चला कि एक घर में दो गैंगस्टर छिपे हुए थे, जिनके आईएस से भी जुड़े होने की सूचना है.
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, एक गैगस्टर इस मुठभेड़ में मारा गया है, जिसकी पहचान गैंगस्टर और माओवादी नईम के रूप में हुई है. शादनगर इलाका तेलंगाना के महबूबनगर जिले में है.




