प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे दौर की दस सीटों के लिए सुबह से हुए मतदान के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक करीब 64 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान खंडवा में 64.59 प्रतिशत रहा, जबकि बैतूल में 50.78 प्रतिशत मतदाता ही बूथ तक गए। हालांकि, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद ने मत प्रतिशत में इजाफा होने की संभावना जताई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा। ईवीएम की खराबी और पोलिंग बूथ पर एजेंटों के बीच कहा-सुनी की घटनाओं को छो़़डकर कहीं से कोई अप्रिय घटना के समाचार नहीं मिले। बारह बजे के बाद मतदान की रफ्तार घट गई। खंडवा, मंदसौर, खरगोन, रतलाम और देवास में मतदान का प्रतिशत 60 के ऊपर रहा। पुरुषों ने 63.85 और महिलाओं ने 53.87 प्रतिशत मतदान किया। वहीं, लोकसभा के साथ-साथ विदिशा विधानसभा के उपचुनाव में भी 60.36 फीसदी मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। यहां पुरुषों ने 65.24 और महिलाओं ने 55.47 प्रतिशत मतदान किया।

बुरहानपुर में पुनर्मतदान के आसार

बुरहानपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 279 बारोली में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन खराब हो गई थी। यहां ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान सिर्फ 79 मतदाताओं का दिखाया जा रहा था जबकि मतदाता रजिस्टर में मत डालने वालों की संख्या 112 दर्ज थी। ग़़डब़़डी पक़़ड में आने पर ईवीएम को बदलकर मतदान तो प्रारंभ करा दिया गया लेकिन पीठासीन अधिकारी ने ग़़डब़़डी की रिपोर्ट भेजी थी। इसे चुनाव आयोग भेजा गया। कलेक्टर और चुनाव पर्यवेक्षक की रिपोर्ट आने के बाद देर शाम पुनर्मतदान को लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा।

बीएलओ की हार्ट अटैक से मौत

हरदा के मतदन केन्द्र 108 पर तैनात बूथ लेवल ऑफिसर छगनलाल हुरमाले की हाई अटैक से मौत हो गई। ये घटना तब हुई जब छगनलाल ड्यूटी के लिए ग्राम कमरधा से ड्यूटी के लिए आ रहे थे। छगनलाल नगर पालिका परिषद हरदा में समयपाल के पद पर थे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को तय मानदण्डों के मुताबिक दस लाख का मुआवजा दिया जाएगा। दो लाख रुपए तत्काल मुहैया कराए जाएंगे।