निर्माता-निर्देशक दिबाकर बनर्जी की फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ का पहला मोशन पोस्टर जारी हो गया है। इस पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत को ब्योमकेश बक्शी के लुक में देखा जा सकता है। यह पोस्टर कोलकाता के ‘द ग्रेट ईस्टर्न होटल’ में लॉन्च किया गया। 20 दिसंबर 1943 को जापान ने इसी होटल में हमले किए थे और इसी दिन फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया।खास बात यह है कि इस पोस्टर को बंगाल के एक पेंटर ने बनाया है। डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी की कहानी 1940 के दशक में कोलकाता के एक डिटेक्टिव की कहानी है। उसी दौर का टच देने के लिए खास तौर पर हाथ से पेंट किया गया पोस्टर तैयार कराया गया है। हाथ से पेंट किए गए फिल्मी पोस्टरों का चलन अब लगभग खत्म हो चुका है।

सुशांत सिंह राजपूत के अलावा इस फिल्म में स्वास्तिका मुखर्जी और आनंद तिवारी भी नजर आएंगे। यशराज फिल्म्स की ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी” अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन क्रिकेट वर्ल्डकप के कारण फिल्म की रिलीज डेट दो महीने आगे खिसका दी गई है।