ट्वेंटी-20 विश्व कप आज से, इनामी राशि में जबर्दस्त इजाफा
आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप का छठा संस्करण 8 मार्च से भारत में शुरू होगा। फटाफट क्रिकेट के इस महाकुंभ में इस बार 16 टीमें हिस्सा लेंगी और ओमान एकमात्र ऐसा देश होगा जो इस टूर्नामेंट में पदार्पण करेगा।
पहले दिन होंगे दो मुकाबले
टी-20 विश्व कप के पहले दिन पहले दौर के दो मुकाबले नागपुर में खेेले जाएंगे। हांगकांग और जिम्बाब्वे का मुकाबला दोपहर 3 बजे से होगा। जबकि अफगानिस्तान का मुकाबला स्कॉटलैंड से साय 7.30 से होगा।
इनामी राशि में जबर्दस्त वृद्धि
पुरुषों के टी-20 विश्व कप में इस बार कुल 56 लाख डॉलर (37.68 करोड़ रुपए) इनामी राशि दांव पर होगी। पिछले संस्करण की तुलना में इस बार इस राशि में 86 प्रतिशत का इजाफा किया गया है। इसी प्रकार महिला वर्ग में कुल 4 लाख डॉलर (2.69 करोड़ रुपए) इनामी राशि दांव पर होगी जो पिछले संस्करण की तुलना में 122 प्रतिशत ज्यादा है।
16 टीमों के हिस्सा लेने का दूसरा मौका
यह दूसरा मौका है जब टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आईसीसी के सभी 10 पूर्णकालिक सदस्यों को सीधे प्रवेश मिल गया जबकि 6 एसोसिएट सदस्यों ने 6 से 26 जुलाई 2015 को आयरलैंड और स्कॉटलैंड में हुए आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी-20 क्वालीफायर के जरिए विश्व कप में प्रवेश पाया। क्वालीफाई करने वाली टीमों में स्कॉटलैंड, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, अफगानिस्तान, हांगकांग और ओमान शामिल है। ओमान ने पहली बार इस टूर्नामेंट की पात्रता हासिल की है। इससे पहले 2014 में बांग्लादेश में हुए टी-20 विश्व कप में भी 16 टीमों ने हिस्सा लिया था।
दो चरणों में होगा टूर्नामेंट
ट्वेंटी-20 विश्व कप का आयोजन दो चरणों में होगा। 30 अप्रैल 2014 तक की आईसीसी ट्वेंटी-20 चैंपियनशिप की रैंकिंग के आधार पर शीर्ष आठ पूर्ण सदस्य देशों ने सीधे सुपर 10 चरण में प्रवेश किया है, जबकि शेष आठ टीमें पहले दौर में हिस्सा लेंगी। इस पहले दौर से दो शीर्ष टीमें सुपर 10 चरण में हिस्सा लेगी।
पहले दौर में दोनों ग्रुप की शीर्ष टीम पहुंचेगी सुपर 10 में
पहले दौर में आठ टीमों को चार-चार के दो समूहों में विभाजित किया गया है। ग्रुप ‘ए’ में बांग्लादेश के साथ आयरलैंड, नीदरलैंड्स और ओमान को रखा गया है। ग्रुप ‘बी’ में अफगानिस्तान, हांगकांग, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे को रखा गया है। ग्रुप में सभी टीमों को एक-दूसरे से खेलना होगा। ग्रुप ‘ए’ की शीर्ष टीम सुपर 10 चरण में ग्रुप 2 में जगह बनाएगी। इसी प्रकार ग्रुप ‘बी’ की शीर्ष टीम को सुपर 10 चरण के ग्रुप 1 में जगह मिलेगी।
भारत व पाक एक ग्रुप में
सुपर 10 चरण में ग्रुप 1 में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज तथा एक क्वालीफायर (ग्रुप बी की विजेता) को रखा गया है। ग्रुप 2 में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और एक क्वालीफायर (ग्रुप ए की विजेता) को जगह दी गई है।
पहला दौर 8 से 13 मार्च तक
टी-20 विश्व कप में पहले दौर के मुकाबले 8 से 13 मार्च तक खेले जाएंगे। हर दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे। ये मुकाबले नागपुर और धर्मशाला में खेले जाएंगे। इसमें ग्रुप ‘ए’ के मुकाबले धर्मशाला में और ग्रुप ‘बी’ के मुकाबले धर्मशाला में होंगे।
सुपर 10 चरण की शुरुआत भारत-न्यूजीलैंड मैच से
टी-20 विश्व कप के मुख्य दौर यानी सुपर 10 चरण की शुरुआत 15 मार्च को नागपुर में भारत और न्यूजीलैंड के मैच के साथ होगी। भारत और पाकिस्तान की बहुप्रतिक्षित भिड़ंत 19 मार्च को धर्मशाला में होनी है। इस मैच के आयोजन को लेकर विवाद चल रहा है और इसी के चलते सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान का सुरक्षा दल भारत आया हुआ है। सेमीफाइनल मुकाबले क्रमश: 30 और 31 मार्च को दिल्ली और मुंबई में होंगे। खिताबी मुकाबला 3 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा।
टी-20 विश्व कप – अभी तक के विजेता-उपविजेता
वर्ष विजेता उपविजेता
2007 भारत पाकिस्तान
2009 पाकिस्तान श्रीलंका
2010 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया
2012 वेस्टइंडीज श्रीलंका
2014 श्रीलंका भारत
महिला टी-20 विश्व कप 15 मार्च से
महिला ट्वेंटी-20 विश्व कप का आयोजन भारत में 15 से 3 अप्रैल तक किया जाएगा। इसमें भारत समेत 10 देश हिस्सा लेंगे। ग्रुप ‘ए’ में ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को रखा गया है। ग्रुप ‘बी’ में भारत, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को रखा गया है। दोनों ग्रुपों से दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल क्रमश: 30 और 31 मार्च को दिल्ली और मुंबई में होंगे। फाइनल 3 अप्रैल को कोलकाता में होगा।
58 कुल मैच होंगे टूर्नामेंट में, जिनमें 35 पुरुष वर्ग के और 23 महिला वर्ग में होंगे
19 पुरुष खिलाड़ी ऐसे हैं, जो छठी बार इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे, जबकि 29 महिला क्रिकेटर ऐसी हैं जो लगातार पांचवीं बार उतरेंगी।
5 खिलाड़ी बांग्लादेश के 2007 से शुरु हुए इस टूर्नामेंट में लगातार खेले हैं। ये हैं मशरफे बिन मुर्तजा, शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, महमूदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम -3 खिलाड़ी भारत और वेस्टइंडीज की वर्तमान टीम में ऐसे हैं, जिन्होंने सभी टी-20 विश्व कप में भाग लिया है।
8 शहरों धर्मशाला, नागपुर, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु, मोहाली, चेन्नई और मुंबई में होंगे मुकाबले।




