कभी टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले इरफान पठान ने अभी हार नहीं मानी है. टीम इंडिया में वापसी के लिए इरफान पठान आईपीएल को सीढ़ी बनाना चाहते हैं. उनका एक ही मकसद है टीम इंडिया के लिए 2015 का वर्ल्ड कप खेलना.आईपीएल 7 में इरफान सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह फ्रेंचाइजी उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर रखेगी ताकि वह बल्ले से जौहर दिखा सकें.

इरफान ने कहा कि मैं अच्छा परफॉर्म कर राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहता हूं. उम्मीद करता हूं कि वीवीएस लक्ष्मण के मार्गदर्शन में सनराइजर्स हैदराबाद का सफर अच्छा रहेगा.

गौरतलब है कि इस 29 वर्षीय स्विंग गेंदबाज ने पिछले 10 साल में टीम इंडिया की ओर से 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस दौरान कई बार वह चोटिल भी हुए.

इरफान ने कहा, ‘एक समय था जब मैं अपने शरीर की जरूरतों पर ध्यान नहीं देता था. मैं कड़ी मेहनत करना चाहता था और एक बार में ही सब कुछ कर देना चाहता था. मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ी. लेकिन इतनी बार चोट लगने के बाद मैंने उबरने के दौरान के अपने सत्र को और अधिक अहमियत देनी शुरू कर दी.’